25 फ़रवरी का इतिहास

25 फ़रवरी ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 56वॉ दिन है साल में अभी 309 (लीप ईयर में 310) दिन बाकी है।




25 फ़रवरी 1586 को अकबर के दरबारी कवि बीरबल विद्रोही यूसुफजई के साथ एक लड़ाई में मारे गये।

26 फ़रवरी का इतिहास जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

25 फ़रवरी 1600 को संत एकनाथ का निधन हुआ।

25 फ़रवरी 1760 को लार्ड क्लाईव ने भारत छोड़ा।

25 फ़रवरी 1788 को पिट्स रेग्यूलेट्री एक्ट पारित किया गया।

25 फ़रवरी 1894 को धार्मिक नेता मेहर बाबा का पुणे में जन्म हुआ।

25 फ़रवरी 1897 को प्रसिद्ध साहित्यकार अमरनाथ झा का जन्म हुआ।

25 फ़रवरी 1899 को राजनीतिज्ञ गुरनाम सिंह का जन्म हुआ।

25 फ़रवरी 1903 को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रह चुके कैलाश नाथ वाचू का जन्म हुआ।

25 फ़रवरी 1909 को गांधी जी को तीन महीने के लिए जेल हुई।

25 फ़रवरी 1910 को दलाई लामा ने भारत में रेफूजी की तौर पर शरण ली।

25 फ़रवरी 1921 को जार्जिया की राजधानी तिब्लिसी पर रूस ने कब्जा किया।

फ़रवरी में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

25 फ़रवरी 1925 को जापान और पूर्व सोवियत संघ के बीच राजनयिक रिश्ते कायम हुये।

25 फ़रवरी 1945 को द्वितीय विश्व युद्ध में तुर्की ने जर्मनी के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा की।

25 फ़रवरी 1948 को अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा का जन्म हुआ।

25 फ़रवरी 1952 को नार्वे की राजधानी ओस्लो में छठे शीतकालीन ओलंपिक खेलों का समापन हुआ।

25 फ़रवरी 1962 को इंडियन नेशनल कांग्रेस ने चुनावों में जीत दर्ज की।

25 फ़रवरी 1962 को आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई।

25 फ़रवरी 1963 को नेहरू ने चीन पाकिस्तान पैक्ट पर मनाही की।

25 फ़रवरी 1968 को जज मोहम्मद हिदायतउल्ला चीफ जस्टिस बने।

25 फ़रवरी 1970 को केरल के प्रसिद्ध समाज सुधारक मन्नत्तु पद्मनाभन का निधन हुआ।

25 फ़रवरी 1974 को अभिनेत्री दिव्या भारती का जन्म हुआ।

25 फ़रवरी 1975 को सऊदी अरब के तत्कालीन शासक शाह फैसल की उनके ही भतीजे फैसल बिन मुसाद ने हत्या कर दी।

25 फ़रवरी 1977 को देहरादून में दूसरी सेटालाईट अर्थ स्टेशन का उद्घाटन हुआ।

25 फ़रवरी 1980 को ब्रिटेन ओलंपिक संघ ने ब्रितानी सरकार के विरोध और दबाव के बावजूद उसी वर्ष जुलाई में मॉस्को में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल होने का फैसला किया।

25 फ़रवरी 1981 क अभिनेता अनुज साहनी का जन्म हुआ।

25 फ़रवरी 1986 को मारिया कोराजोन अकीनो के फिलीपिंस की राष्ट्रपति बनने के साथ ही देश में तानाशाह फर्डिनांड मार्कोस का शासन भी खत्म हो गया।

25 फ़रवरी 1987 को रेल मिनिस्ट्री ने आठ सुपरफास्ट ट्रेन का उद्घाटन किया।

25 फ़रवरी 1987 को हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध गीतकार एस. एच. बिहारी का निधन हुआ।

25 फ़रवरी 1988 को सतह से सतह तक मार करने वाली भारत की प्रथम मिसाइल पृथ्वी का सफल प्रक्षेपण किया।

25 फ़रवरी 1994 को अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का जन्म हुआ।

25 फ़रवरी 2000 को रूस की निचली संसद ड्यूमा द्वारा भारत के साथ द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि का अनुमोदन किया गया।

25 फ़रवरी 2001 को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन का निधन हुआ।

25 फ़रवरी 2003 को गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के 13वें शिखर सम्मेलन में क्वालालंपुर घोषणा स्वीकृत की गई।

25 फ़रवरी 2004 को दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक बी. नागी रेड्डी का निधन हुआ।

25 फ़रवरी 2006 को दीपा मेहता की फ़िल्म 'वाटर' को 'गोल्डेन किन्नारी' पुरस्कार मिला।

25 फ़रवरी 2008 को एच.डी.एफ.सी. व सेंचुरियन बैंक ऑफ़ पंजाब के विलय के लिए शेयर अनुपात को मंज़ूरी दी गई।

25 फ़रवरी 2008 को फ़िल्म 'नौ कंट्री फ़ॉर ओल्ड मैन' को 80वें आस्कर एकेडमी में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म चुन लिया गया।

25 फ़रवरी 2008 को भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश हंस राज खन्ना का निधन हुआ।

25 फ़रवरी 2018 को तमिलनाडु के विल्‍लुपुरम् जिले में ऑरोवील की स्‍वर्ण जयंती समारोह मनाई गई ।

25 फ़रवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के सूरत में लाल भाई कान्‍ट्रैक्‍टर स्‍टेडियम में रन फॉर न्‍यू इंडिया मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया।

25 फ़रवरी 2018 को भारत ने चीनी मिट्टी से बने रसोई के बर्तनों और मेज पर रखी जाने वाली सजावटी वस्‍तुओं के आयात पर एंटी-डम्पिंग शुल्‍क लगा दिया ।

25 फ़रवरी 2018 को पी कश्‍यप ने ऑस्ट्रियन ओपन इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरूष सिंगल्‍स खिताब जीत लिया।

25 फ़रवरी 2018 को शाम को प्रधानमंत्री सूरत में रन फॉर न्‍यू इंडिया मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

25 फ़रवरी 2018 को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने मानव रहित लड़ाकू विमान रुस्‍तम -2 का सफल परीक्षण किया।

25 फ़रवरी 2018 को दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में अब तक के सबसे बड़े शीतकालीन ओलंपिक खेलों का रंगारंग समापन हुआ।

25 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

25 जनवरी का इतिहास    25 फरवरी का इतिहास  

25 मार्च का इतिहास        25 अप्रैल का इतिहास   

25 मई का इतिहास         25 जून का इतिहास  

25 जुलाई का इतिहास    25 अगस्त का इतिहास  

25 सितम्बर का इतिहास  25 अक्टूबर का इतिहास  

25 नवम्बर का इतिहास   25 दिसम्बर का इतिहास