27 फ़रवरी का इतिहास

27 फ़रवरी ग्रेगोरियन कैलंडर के अनुसार वर्ष का 58वॉ दिन है,साल में अभी 307(लीप ईयर में 308) दिन बाकी है।
27 फ़रवरी 1557 को लंदन में रूस का दूतावास खुला।

27 फ़रवरी 1594 को हेनरी IV फ्रांस के राजा बने।

27 फ़रवरी 1670 को लियोपोल्ड प्रथम के आदेश के बाद आ​स्ट्रिया से यहूदियों को बाहर निकालना शुरू किया गया।

27 फ़रवरी 1882 को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक का जन्म हुआ।

27 फ़रवरी 1921 को वियना में इंटरनेशनल वर्किंग यूनियन आफ सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना हुई।

27 फ़रवरी 1931 को क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में ब्रिटिश पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को गोली मार ली।

27 फ़रवरी 1956 को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर का निधन हुआ।

27 फ़रवरी 1976 को कर्नाटक के प्रथम मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल के. सी. रेड्डी का निधन हुआ।

27 फ़रवरी 1997 को हिंदी फ़िल्मों के प्रसिद्ध भारतीय गीतकार इन्दीवर का निधन हुआ।

27 फ़रवरी 1999 को नाइजीरिया में असैन्य शासन को ख़त्म करने के लिए मतदान हुए थे।

27 फ़रवरी 2001 को अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के सभी देव प्रतिमाओं को नष्ट करने का आदेश दिया।

फ़रवरी में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

27 फ़रवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में ट्रेन में आग लगने के कारण 59 लोगों की मौत हो गई. इन मौतों के कारण गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई।

27 फ़रवरी 2005 को मारिया शारापोवा ने कतर ओपन खिताब जीता।

27 फ़रवरी 2007 को लान्साना कोयटे गुयाना के नये प्रधानमंत्री बने।

27 फ़रवरी 2008 को लगातार सातवें साल विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 25 महिलाओं को जी.आर-8 सम्मान से नवाजा गया।

 27 फ़रवरी 2008 को पाकिस्तान की सरकार ने आसिफ़ अली जरदारी के ख़िलाफ़ लगाये गए भ्रष्टाचार के सभी आरोप वापस लिए।

27 फ़रवरी 2009 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी लोकसभा सीट का उत्तराधिकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन को सौंपा।

27 फ़रवरी 2009 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी लोकसभा सीट का उत्तराधिकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन को सौंपा।

27 फ़रवरी 2010 को समाजसेवी, विचारक और राष्ट्रीय स्वयं सेवक के वयोवृद्ध कार्यकर्ता नानाजी देशमुख का निधन हुआ।

27 फ़रवरी 2010 को भारत ने आठवीं राष्ट्रमंडल निशानेबाजी प्रतियोगिता में 35 स्वर्ण, 25 रजत और 14 काँस्य सहित कुल 74 पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया।

26 फ़रवरी का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

27 फ़रवरी 2018 को जॉर्डन के शाह अब्‍दुल्‍ला बिन-अल-हुसैन तीन दिन की यात्रा पर भारत आए।

27 फ़रवरी 2018 को सूचना और प्रसारण मंत्री स्‍मृति ईरानी ने वार्षिक संदर्भ पुस्‍तक इंडिया 2018 और भारत 2018 का विमोचन किया।

27 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

27 जनवरी का इतिहास    27 फरवरी का इतिहास

27 मार्च का इतिहास        27 अप्रैल का इतिहास

27 मई का इतिहास         27 जून का इतिहास

27 जुलाई का इतिहास     27 अगस्त का इतिहास

27 सितम्बर का इतिहास  27 अक्टूबर का इतिहास

27 नवम्बर का इतिहास   27 दिसम्बर का इतिहास