27 नवम्बर का इतिहास

27 नवम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 331वाँ दिन है,साल में अभी 34 दिन बाकी है।

27 नवम्बर 1001 को हिंदू शासक जयपाल को आक्रमणकारी महमूद गजनी ने हराया।

27 नवम्बर 1095 को पोप अर्बन द्वितीय ने पहले क्रूसेड (धर्मयुद्ध) का उपदेश दिया।

27 नवम्बर 1237 को रोमन सम्राट फ्रेडरिक द्वितीय ने कोर्तेनुओवा के युद्ध में लोंबार्डियन लीग को हराया।

27 नवम्बर 1795 को पहले बांग्ला नाटक का मंचन हुआ।

27 नवम्बर 1807 को पुर्तग़ाल के शाही परिवार ने नेपोलियन की सेना के भय से लिस्बन छोड़ा।

27 नवम्बर 1815 को पोलैंड साम्राज्य ने संविधान अपनाया।

27 नवम्बर 1881 को भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार एवं पुरातत्त्व के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान काशी प्रसाद जायसवाल का जन्म हुआ।

27 नवम्बर 1888 को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर का जन्म हुआ।

27 नवम्बर 1895 को अल्फ्रेड नोबेल की वसीयत के अनुसार नोबेल पुरस्कार की स्थापना की गई ।

27 नवम्बर 1907 को प्रसिद्ध कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन का जन्म हुआ।

27 नवम्बर 1912 को अल्बानिया ने राष्ट्रीय ध्वज अपनाया।

27 नवम्बर 1932 को पोलैंड और तत्कालीन सोवियत संघ ने अनाक्रमण समझौते पर हस्ताक्षर किया।

27 नवम्बर 1940 को मार्शल आर्ट के महानायक ब्रुस ली का जन्म हुआ।

27 नवम्बर 1949 को जबलपुर के निवासियों ने चंदा इकट्ठा करके नगरपालिका प्रांगण में सुभद्रा कुमारी चौहान जी की आदमकद प्रतिमा लगवाई जिसका अनावरण कवयित्री और उनकी बचपन की सहेली महादेवी वर्मा ने किया।

27 नवम्बर 1953 को अमरीका के विख्यात ड्रामा लेखक पूजीन ओ नील का 65 वर्ष की आयु में निधन हुआ।

27 नवम्बर 1966 को उरुग्वे ने संविधान अपनाया।

27 नवम्बर 1967 को फ़्रांस के राष्ट्रपति चार्ल्स डी गॉल ने फिर दोहराया कि वह ब्रिटेन की सामूहिक बाज़ार की कोशिशों का विरोध करेंगे।

27 नवम्बर 1971 को सोवियत रूस के 'मार्स आॅर्बिटर' द्यारा मंगल ग्रह पर उतारा गया।

27 नवम्बर 1975 को गिनीज़ बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स के सह-संस्थापक रॉस मैक्विर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

27 नवम्बर 1976 को मराठी उपन्यासकार, आलोचक तथा पत्रकार गजानन त्र्यंबक माडखोलकर का निधन हुआ।

27 नवम्बर 1978 को भारत की प्रख्यात समाज सुधारक लक्ष्मीबाई केलकर का निधन हुआ।

27 नवम्बर 1995 को मिर वेनेजुएला जौकेलीन एग्वीलेरा मार्कानो 'मिस वर्ल्ड' 1995 चुनी गईं।

27 नवम्बर 1999 को हेलेन क्लार्क न्यूजीलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।

27 नवम्बर 2000 को फ्लोरिडा में डाले गये मतों की गिनती में जार्ज बुश 537 मतों से जीते।

27 नवम्बर 2002 को प्रसिद्ध प्रगतिशील कवि शिवमंगल सिंह सुमन का निधन हुआ।

27 नवम्बर 2002 को बेलारूस के प्रधानमंत्री जेनेदी वी नोवित्सकी भारत यात्रा पर नयी दिल्ली आये।

27 नवम्बर 2004 को अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अध्यक्ष जुआन सोमाविया भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे।

27 नवम्बर 2007 को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने अपने सैनिक साथियों से विदाई ली।

27 नवम्बर 2008 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह का निधन हुआ।

27 नवम्बर 2008 को छठा वेतन आयोग देने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बना। केन्द्र सरकार सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों के जजों के वेतन में तीन गुना बढ़ोत्तरी को हरी झण्डी दी।

27 नवम्बर 2011 को भारत के प्रसिद्ध सारंगी वादक और शास्त्रीय गायक सुल्तान ख़ान का निधन हुआ।

27 नवम्बर 2014 को आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का बाउंसर से घायल होने के बाद मौत हुई।

27 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

27 जनवरी का इतिहास    27 फरवरी का इतिहास

27 मार्च का इतिहास        27 अप्रैल का इतिहास

27 मई का इतिहास         27 जून का इतिहास

27 जुलाई का इतिहास     27 अगस्त का इतिहास

27 सितम्बर का इतिहास  27 अक्टूबर का इतिहास

27 नवम्बर का इतिहास   27 दिसम्बर का इतिहास