06 नवम्बर का इतिहास

नमस्ते !

06 नवम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2017 का 311 वॉ दिन है, साल मे अभी 55 दिन बाकी है।

06 नवम्बर 1763 को ब्रिटिश फौज ने मीर कासिम को हराकर पटना पर कब्जा किया।

06 नवम्बर 1813 को दक्षिणी अमरीका के विख्यात स्वतंत्रता संग्रामी साइमान बोलिवर ने अपने देश वेनेज़ोएला की स्पेन के वर्चस्व से स्वतंत्रता के लिए पहली लड़ाई को विजय में परिवर्तित किया।

06 नवम्बर 1860 को अमरीका के दास प्रथा विरोधी वकील अब्राहम लिंकन राष्ट्रपति बने।

06 नवम्बर 1888 गांधी जी ने बैरिस्टर का प्रशिक्षण लेने के लिए लंदन के इनर टेंपल में प्रवेश लिया।

06 नवम्बर  1990 को नवाज शरीफ़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने।

06 नवम्बर 1913 को महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद और दमनकारी नीतियों के खिलाफ विरोध जारी रखते हुए, ‘द ग्रेट मार्च’ का नेतृत्व किया।

06 नवम्बर 1925 मीरा बेन भारत की सेवा के लिए बांबे आईं।

06 नवम्बर 1935 को एडविन आर्मस्ट्राँग ने न्यूयार्क के रेडियो इंजिनियरों के सम्मेलन में अपने शोध के जरिए रेडियो सिग्नल के प्रसारण में आ रही रुकावटों को कम करने संबंधी जानकारी दी।

06 नवम्बर 1937 को बेनीटो मुसोलिनी के नेतृत्व में इटली, जर्मनी और जापान के द्विपक्षीय समझौते से जुड़ गया इटली के इस क़दम के बाद बर्लिन, टोकियो, रोम राजनैतिक व सैनिक केंद्र के रूप मे अस्तित्व में आए।

06 नवम्बर 1943 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान ने अण्डमान और निकोबार द्वीप समूहों को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को साैंप दिया।

06 नवम्बर 1960 को जर्मनी के विख्यात नाविक एरियश रीडर का 84 वर्ष की आयु में निधन हुआ।

06 नवम्बर 1962 राष्ट्रीय रक्षा परिषद का गठन हुआ।

06 नवम्बर 1962 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में दक्षिण अफ्रीका में सरकार द्वारा अपने ही नागरिकों के प्रति अपनायी जा रही नस्ल-भेदी नीतियों के कारण आर्थिक प्रतिबंध लगाने के लिए मतदान कराया गया।

06 नवम्बर 1975 को मोरक्को के लोगों ने ग्रीन मार्च शुरु किया। इसमें साढ़े तीन लाख लोगों ने मोरक्को सहारा सीमा पर पहुँचकर स्पेन से अपना क्षेत्र वापस करने की माँग की। इस दौरान स्पेन सेना को किसी भी तरह की गोलीबारी न करने का आदेश दिया गया था।

06 नवम्बर 1985 को संजीव कुमार हिंदी फिल्म अभिनेता संजीव कुमार का निधन हुआ ।

06 नवम्बर 1994 को अफ़ग़ानिस्तान के बुरहानुद्दीन रब्बानी गुट द्वारा संयुक्त राष्ट्र अफ़ग़ान शांति योजना को स्वीकृत मिली।

06 नवम्बर 1998 को अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने अमेरिका के डेट्रॉइट को "ऑटोमोबाइल राष्ट्रीय स्मारक क्षेत्र" घोषित किया।

06 नवम्बर 1998 को सियाचिन में युद्धविराम का भारत का प्रस्ताव पाकिस्तान को नामंजूर हुआ।

06 नवम्बर 1999 को ऑस्ट्रेलिया ने ब्रितानी राजतंत्र को नहीं ठुकराने का फैसला किया।

06 नवम्बर 1999 को आस्ट्रेलियाई मतदाताओं ने जनमत संग्रह में महारानी का पद बनाए रखने के पक्ष में मतदान किया।

06 नवम्बर 2000 को 23 साल लगातार शासन के बाद ज्योति बसु ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद से अवकाश लिया।

06 नवम्बर 2004 को रूस ने क्योटो करार की पुष्टि की।

06 नवम्बर 2008 को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने प्रधान ब्याज दर (जीएलआर) और जमादारों के कटौती की घोषणा की।

06 नवम्बर 2012 को बराक ओबामा दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए।

06 नवम्बर 2013 को ईराक की राजधानी बगदाद में आत्मघाती बम धमाके में 15 लोगों की मौत हुई।

06 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें