03 नवम्बर का इतिहास

नमस्ते !

03 नवम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2017 का 307 वॉ दिन है, साल मे अभी 58 दिन बाकी है।

03 नवम्बर 1814 को योरोपीय देशों के प्रमुखों की सहमति से वियना कॉन्फेन्स का आयोजन हुआ।

03 नवम्बर 1840 को चीन की असैनिक नौकाओं पर ब्रिटेन के युद्धपोतों के आक्रमण के साथ ही अफ़ीम युद्ध का आरंभ हुआ।

03 नवम्बर 1903 को पनामा को कोलम्बिया से स्वाधीनता मिली।

03 नवम्बर 1906 हिंदी फ़िल्म और रंगमंच अभिनय के इतिहास पुरुष, और मुम्बई में 'पृथ्वी थिएटर' स्थापित करने वाले पृथ्वीराज का जन्म हुआ।

03 नवम्बर 1933 को अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन का जन्म हुआ।

03 नवम्बर 1936 को तमिल भाषा के विद्वान और प्रख्यात समाज-सुधारक चिदंबरम पिल्लई  का निधन हो गया।

03 नवम्बर 1937 को हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार लक्ष्मीकांत का जन्म हुआ।

03 नवम्बर 1947 को 'परमवीर चक्र' पाने वाले प्रथम भारतीय शहीद सोमनाथ शर्मा का निधन हुआ।

03 नवम्बर 1956 को मिस्र पर ज़ायोनी शासन के हमले के दौरान इस शासन के सैनिकों ने ग़ाज़ा पट्टी में स्थित ख़ान यूनुस नगर में लोगों का जनसंहार किया।

03 नवम्बर 1976 को भारतीय निशानेबाज़ मानवजीत सिंह संधू का जन्म हुआ।

03 नवम्बर 1992 को फिल्म अभिनेता और निर्देशक प्रेम नाथ जी का निधन  मुम्बई मेँ हुआ।

03 नवम्बर 1996 को केंद्रीय अफ़्रीक़ी गणराज्य के क्रूर तानाशाह जान बेडेल बोकासा का निधन हुआ।

03 नवम्बर 1997 को जी-15 समूह का सातवां शिखर सम्मेलन कुआलालम्पुर में प्रारम्भ हुआ।

03 नवम्बर 2001 को अमेरिका ने लश्कर व जैश-ए-मोहम्मद पर प्रतिबंध लगाया।

03 नवम्बर 2002 को नखोम पाथोम की बैठक में लिट्टे ने राजनीति की मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की।

03 नवम्बर 2003 को पाकिस्तान और चीन के बीच बीजिंग में आठ समझौतों पर हस्ताक्षर।

03 नवम्बर 2006 को भारत बेल्जियम के साथ सामाजिक सुरक्षा गारंटी पर समझौता हुआ।

03 नवम्बर 2007 को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की प्रमुख बेनजीर भुट्टो को उनके घर में नजरबन्द किया गया।

03 नवम्बर 2008 को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी उधारी दरों में 0.5 प्रतिशत की कमी की।

03 नवम्बर 2013 को प्रसिद्ध लोक गायिका रेशमा का निधन हुआ।

03 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें