09 नवम्बर का इतिहास

नमस्ते !

09 नवम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2017 का 313 वॉ  दिन है, साल में अभी 52 दिन बाकी है।

09 नवम्बर को प्रवासी भारतीय दिवस, विश्व उर्दू  दिवस और कानूनी (विधिक) सेवा दिवस मनाया जाता है।

09 नवम्बर 1270 को संत नामदेव का जन्म हुआ ।

09 नवम्बर  1729 को स्पेन के सेविल नगर में इसी नाम से एक समझौता हुआ। इस समझौते के आधार पर स्पेन और फ़्रांस ने अपने राजनैतिक और भौगोलिक विवादों को भुला दिया और एक दूसरे के क्षेत्रों पर अपने दावे समाप्त कर दिए।

09 नवम्बर 1818 को रूस के विख्यात उपन्यासकार ईवान टोरगीनोफ़ का जन्म हुआ।

09 नवम्बर  1873 को भारतीय उपमहाद्वीप के प्रख्यात कवि और दार्शनिक अल्लामा मोहम्मद इक़बाल का जन्म हुआ ।

09 नवम्बर 1887 को अमेरिका को पर्ल हार्बर हवाई का अधिकार मिला।

09 नवम्बर 1906 को थिओडोर रूजवेल्ट अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने जिन्होंने पद पर रहते हुए देश के बाहर आधिकारिक यात्रा की।वे पनामा नहर निर्माण की प्रगति देखने गए थे।

09 नवम्बर  1917 को बोल्शेविक रूस की प्रोविजनल सरकार में जोसेफ स्टेलिन का प्रवेश हुआ ।

09 नवम्बर  1918 को जर्मनी में लोकतंत्र की घोषणा होने के साथ ही अंतिम सम्राट वैल्हम द्वितीय ने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया तथा एबर्ट जर्मनी के पहले राष्ट्रपति बन गये

09 नवम्बर 1937 को जापानी सेना ने शंघाई पर नियंत्रण किया।

09 नवम्बर  1941 को संस्कृत भाषा के प्रकाण्ड पंडित गंगानाथ झा का निधन हो गया , इन्होंने हिन्दी, अंग्रेज़ी और मैथिली भाषा में दार्शनिक विषयों पर उच्च कोटि के मौलिक ग्रन्थों की रचना की।

09 नवम्बर 1947 को भारत सरकार ने सैन्य कार्यवाई द्वारा जूनागढ़ मुक्त कराया गया।

09 नवम्बर 1953 को कंबोडिया को फ्रांस से आजादी मिली।

09 नवम्बर 1960 को भारत के पहले वायु सेना प्रमुख सुब्रतो मुखर्जी का निधन हुआ ।

09 नवम्बर 1962 को भारत के सबसे बड़े  समाज सुधारक और उद्धारक धोंडो केशव कर्वे का निधन हुआ।

09 नवम्बर 1970 को मौजुदा फ़्राँसीसी गणराज्य के जनक फ़्रैंच राजनेता चार्ल्स डि गॉल का निधन हो गया।

09 नवम्बर 1980 को स्वाधीनता सेनानी पूरन चन्द जोशी का निधन हुआ ।

09 नवम्बर 1980 को पायल रोहतगी का निधन हुआ।

09 नवम्बर 1985 को एंटोली कारपोव को हरा कर सोवियत रूस के 22 वर्षीय गैरी कास्पारोव दुनिया के सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैम्पियन बने।

09 नवम्बर 1989 को ब्रिटेन में मृत्यु-दण्ड की सज़ा पर पूरी तरह से रोक लगाई गई।

09 नवम्बर 1989 को बर्लिन दीवार जिसने इस नगर को दो भागों में विभाजित कर रखा था 28 वर्षों बाद गिरा दी गई।

09 नवम्बर 2000 को उत्तराखण्ड का उत्तर प्रदेश से अलग राज्य के रूप में गठन हुआ ।

09 नवम्बर  2005 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति के. आर. नारायणन का निधन हुआ ।

09 नवम्बर 2005 को फ़्रांस में आपातकाल घोषित किया गया ।

09 नवम्बर  2005 को जॉर्डन के तीन होटलों पर आत्मघाती हमले में 60 से ज्यादा लोग मारे गए।

09 नवम्बर 2011 को भारतीय जैव रसायनज्ञ हरगोविन्द खुराना का निधन हुआ,शरीर विज्ञान के क्षेत्र में चिकित्सा के 'नोबेल पुरस्कार' से सम्मानित किया गया।