16 नवम्बर का इतिहास

16 नवम्बर ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 320वाँ दिन है, साल में अभी 45 दिन बाकी है।

16 नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है।

16 नवम्बर 1810 को निगवेल हिदाल्गो ने स्पेन से मैक्सिको की आजादी के लिए संघर्ष शुरू किया।

16 नवम्बर 1821 को मैक्सिको की स्वतंत्रता को मान्यता मिली।

16 नवम्बर 1857 को 'पासी' जाति से सम्बंधित एक वीरांगना ऊदा देवी का निधन हुआ ।

16 नवम्बर 1880 को ब्रिटिश लेखक, कवि और नाटककार अलफ्रेड नॉयस का जन्म हुआ।

16 नवम्बर 1907 को कत्थक के प्रसिद्धि प्राप्त गुरु तथा नर्तक शंभू महाराज का जन्म हुआ।

16 नवम्बर 1908 को दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी का जन्म हुआ।

16 नवम्बर 1908 को जनरल मोटर्स निगम की स्थापना की गई।

16 नवम्बर 1915 को प्रसिद्ध भारतीय क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा का निधन हुआ ।

16 नवम्बर 1920 को अमेरिकी कॉर्टूनिस्ट आर्ट सैनसम का जन्म हुआ।

16 नवम्बर 1930 को भारत के प्रसिद्ध लम्बी दूरी के तैराक मिहिर सेन का जन्म हुआ।

16 नवम्बर 1931 को भारतीय क्रिकेट अंपायर आर. रामचंद्र राव का जन्म हुआ।

16 नवम्बर 1947 को टोक्यो के सईतामा में चक्रवाती तूफान कैथलीन से 1,930 लोगों की मौत हो गई।

16 नवम्बर 1973 को भारत के प्रसिद्ध शटलर खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद का जन्म हुआ।

16 नवम्बर 1975 को केप वर्डे, मोजाम्बिक, साओ टोमे और प्रिंसिप संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुए।

16 नवम्बर 1975 को पापुआ न्यू गिनी ने आस्ट्रेलिया से स्वतंत्रता हासिल की।

16 नवम्बर 1995 को भारतीय मूल के वासुदेव पाण्डे त्रिनिदाद एवं टौबेगो के प्रधानमंत्री बने।

16 नवम्बर 1997 को चीन के लोकतंत्र समर्थक नेता जिंग शेंग 18 वर्ष बाद रिहा किये गए।

16 नवम्बर 1998 को कनाडा ने अपना यहाँ नागरिकता क़ानून को सख्त बनाया।

16 नवम्बर 2000 को रूस द्वारा अंतरिक्ष केन्द्र मीर को डुबाने का फैसला।

16 नवम्बर 2001 को अफ़ग़ानिस्तान हेतु संयुक्त राष्ट्र के 21 सदस्यीय दल में भारत शामिल हुआ।

16 नवम्बर 2002 को मुशर्रफ़ ने पांच साल के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ ली।

16 नवम्बर 2006 को पाकिस्तान ने मध्यम दूरी के गौरी-V मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

16 नवम्बर 2007 को बंगाल की खाड़ी से उठे भीषण चक्रवाती तूफ़ान 'सीडर' ने बांग्ला देश में भीषण तबाही मचाई।

16 नवम्बर 2007 को वन टू गो एयरलांइस का विमान थाईलैंड में दुर्घटनाग्रस्त होने से 89 लोगों की मौत हुई।

16 नवम्बर 2008 को स्टेट बैंक की हेवरा के 58 लाख रुपये की कर्ज़ माफ़ की।

16 नवम्बर 2008 को चन्द्रयान के लूनर लेजर रेजिंग उपकरण ने सफलतापूर्वक काम करना शुरू किया।

16 नवम्बर 2013 को वाशिंगटन में एक बंदूकधारी ने नौसेना के एक शिविर में 12 लोगों की गोली मारकर हत्या की।

16 नवम्बर 2014 को इस्लामिक स्टेट ने सीरियाई कुर्दिश लड़ाकों के खिलाफ युद्ध छेड़ा।

16 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

16 जनवरी का इतिहास    16 फरवरी का इतिहास

16 मार्च का इतिहास        16 अप्रैल का इतिहास

16 मई का इतिहास          16 जून का इतिहास

16 जुलाई का इतिहास      16 अगस्त का इतिहास 

16 सितम्बर का इतिहास   16 अक्टूबर का इतिहास

16 नवम्बर का इतिहास    16 दिसम्बर का इतिहास