12 नवम्बर का इतिहास

12 नवम्बर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 316 वॉ  दिन है, साल में अभी 49 दिन बाकी है।

12 नवम्बर को लोक प्रसारण दिवस और राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है।

12 नवम्बर 1781 को अंग्रेजो ने नागापट्टनम पर कब्जा किया।

12 नवम्बर 1847 को ब्रिटेन के चिकित्सक सर जेम्स यंग सिंप्सन ने बेहोशी की दवा के रूप में पहली बार क्लोरोफार्म का प्रयाेग किया।

12 नवम्बर 1861 को महान स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद और एक बड़े समाज सुधारक मदनमोहन मालवीय का निधन हुआ।

12 नवम्बर 1896 को भारतीय पक्षी विज्ञानी और प्रकृतिवादी सालिम अली का जन्म हुआ।

12 नवम्बर 1918 को ऑस्ट्रिया एक गणतंत्र बना।

12 नवम्बर 1925 को अमेरिका और इटली ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।

12 नवम्बर 1930 को लंदन में पहली बार गोलमेज सम्मेलन की शुरुअात हुइ, इसमें 56 भारतीय और 23 ब्रिटिश प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया लेकिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ।

12 नवम्बर 1936 को केरल के मंदिर सभी हिंदुओं के लिए खुले।

12 नवम्बर 1940 को प्रसिद्ध अभिनेता अमजद ख़ान का जन्म हुआ।

12 नवम्बर 1946 बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक एंव भारत रत्न से सम्मानित पंडित मदन मोहन मालवीय का उत्तर प्रदेश में निधन हो गया।

12 नवम्बर 1953 को इजराइल के प्रधानमंत्री डेविड बेन गुरियन ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

12 नवम्बर 1956 को मोरक्को, सूडान और ट्यूनिशिया संयुक्त राष्ट्र में शामिल हुए।

12 नवम्बर 1963 को जापान में ट्रेन दुर्घटना में 164 लोग मारे गए।

12 नवम्बर 1967 को इंदिरा गाँधी को प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

12 नवम्बर 1969 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अलग करने की घोषणा की गई थी।

12 नवम्बर 1974 को दक्षिण अफ्रीका को नस्लीय नीतियों के कारण संयुक्त राष्ट्र महासभा से निलंबित किया गया।

12 नवम्बर 1984 एक रूपए के ब्रितानी नोट गायब हो गए , सिक्के चालू किए।

12 नवम्बर 1990 को जापान में सम्राट आकिहितो का परम्परानुसार सिंहासनरोहण हुआ।

12 नवम्बर 1995 को नाइजीरिया को राष्ट्रमंडल की सदस्यता से निलंबित किया गया।

12 नवम्बर 2001 को न्यूयॉर्क में अमेरिकी एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 260 यात्री मारे गए।

12 नवम्बर 2002 को संयुक्त राष्ट्र ने स्विटजरलैंड के संघीय ढांचे के आधार पर साइप्रस के लिए एक नयी शांति योजना तैयार की।

12 नवम्बर 2005 को ढाका में 13वाँ दक्षेस शिखर सम्मेलन प्रारम्भ हुआ।

12 नवम्बर 2007 को सऊदी के राजकुमार अलवलीद सुपरजंबो एयर बस ए-380 के पहले ख़रीददार बने।

12 नवम्बर 2008 को भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के अदलपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द किया।

12 नवम्बर 2008 को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम के-15 का बालासोर से सफल परीक्षण किया गया।

12 नवम्बर 2008 को देश का पहला मानव रहित अंतरिक्ष यान-1 चन्द्रमा की अन्तिम कक्षा में स्थापित हुआ।

12 नवम्बर 2009 को भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के ‘अतुल्य भारत’ अभियान को वल्र्ड ट्रेवल अवार्ड-2009 से नवाजा गया।

12 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

12 जनवरी का इतिहास    12 फरवरी का इतिहास

12 मार्च का इतिहास         12 अप्रैल का इतिहास

12 मई का इतिहास          12 जून का इतिहास

12 जुलाई का इतिहास      12 अगस्त का इतिहास

12 सितम्बर का इतिहास   12 अक्टूबर का इतिहास

12 नवम्बर का इतिहास     12 दिसम्बर का इतिहास