27 अप्रैल का इतिहास

27 अप्रैल ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 117वॉ (लीप ईयर में 118वॉ) दिन है , साल में अभी 248 दिन बाकी है।

27 अप्रैल 1526 को मुगल शासक बाबर ने दिल्ली के सुल्तान को पराजित कर नये बादशाह बने।

28 अप्रैल का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

27 अप्रैल 1662 को नीदरलैंड और फ्रांस ने सैन्य संधि पर हस्ताक्षर किये।

27 अप्रैल 1748 को मुगल शासक मुहम्मद शाह का दिल्ली में निधन हुआ।

27 अप्रैल 1805 को अमेरिकी नौसैनिकों ने त्रिपोली के तटीय क्षेत्रों में हमला किया।

27 अप्रैल 1878 को कलकत्ता विश्वविद्यालय ने महिलाओं को विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में पात्रता के लिये पहली मंजूरी दी।

27 अप्रैल 1908 को लंदन में चौथे ओलंपिक खेल शुरू हुए।27 अप्रैल 1922 को अमेरिकी अभिनेता जैक क्लगमैन का जन्म हुआ।

27 अप्रैल 1912 को महान अभिनेत्री जोहरा सहगल का जन्म हुआ।

27 अप्रैल 1920 को प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी मनीभाई देसाई का जन्म हुआ।

27 अप्रैल 1924 को अलाबाइट्सों के एक समूह ने सीरिया में कुछ इसाई नन की हत्या कर दी। फ्रांसीसी सैनिकों ने उनके खिलाफ मार्च किया।

27 अप्रैल 1940 को नाजियों ने पोलैंड के ओस्वीसिम में यातना शिविर का निर्माण शुरू किया।

27 अप्रैल 1941 को जर्मनी की सेना ने एथेंस (यूनान) पर कब्जा किया।

अप्रैल में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

27 अप्रैल 1942 को अमेरिका के आेकलाहोमा प्रांत में तूफान के कारण 100 लोग मारे गये।

27 अप्रैल 1947 को उत्तराखंड के सातवें मुख्यमंत्री हरीश रावत का जन्म हुआ।

27 अप्रैल 1949 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पी. सतशिवम का जन्म हुआ।

27 अप्रैल 1960 को नेशनल डिफेंस कॉलेज की नयी दिल्ली में स्थापना की गई।

27 अप्रैल 1961 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने गामा किरणों के अध्ययन के लिये पृथ्वी की कक्षा में ‘एक्सप्लोरर 11’ लांच किया।

27 अप्रैल 1961 को सिएरा लियोन ने ब्रिटेन से स्वाधीनता की घोषणा की।

27 अप्रैल 1963 को क्यूबा के तत्कालीन प्रधानमंत्री फिदेल कास्त्रो रूस की अपनी यात्रा के दौरान राजधानी मॉस्को पहुंचे।

27 अप्रैल 1967 को अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया।

27 अप्रैल 1972 को अंतरिक्ष यान 'अपोलो 16' पृथ्वी पर वापस लौटा।

27 अप्रैल 1984 को लंदन के सेंट जेम्स स्क्वेयर पर स्थित लीबियाई दूतावास पर 11 दिन तक चले क़ब्ज़े का अंत हुआ और वहां बंधक बनाए गए कूटनयिक चल कर बाहर आ गए।

27 अप्रैल 1989 बांग्लादेश में तूफान से 500 लोगों की मौत हुई।

26 अप्रैल का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

27 अप्रैल 1993 अफगानिस्तानी विमान 'एएनएस 32' दुर्घटनाग्रस्त होने से 76 लोगों की मौत हुई।

27 अप्रैल 1994 को दक्षिण अफ्रीका अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है।

27 अप्रैल 1999 को यूनेस्को द्वारा एक कोरियाई लोक गायक के नाम पर एक नये पुरस्कार अरिरंग की घोषणा की।

27 अप्रैल 1999 को दक्षिण कोरिया एवं थाइलैंड के बीच प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर हुए।

27 अप्रैल 2005 को टुलुज (फ़्रांस) में एयरबस निर्मित दुनिया के सबसे बड़े विमान ए-380 ने पहली परीक्षण उड़ान भरी।

27 अप्रैल 2008 को राजस्थान सरकार ने प्रत्येक ज़िला मुख्यालय पर विकलांगों के लिए मोबाइल् कोर्ट स्थापित करने का निर्णय लिया।

27 अप्रैल 2008 को मोरक्को की एक गद्दा फ़ैक्ट्री में आग लगने से 55 लोगों की मृत्यु हुई।

27 अप्रैल 2009 को प्रसिद्ध अभिनेता एवं फ़िल्म निर्माता-निर्देशक फ़िरोज़ ख़ान का निधन हुआ।

27 अप्रैल 2010 को यूक्रेन की संसद ने क्रीमिया स्थित रूस के ब्लैक सी नौसैनिक अड्डे की लीज़ बढाने को मंज़ूरी दे दी। इसके विरोध में विपक्षी सांसदों ने सदन में धुंआ छोड़ने वाले बम फोड़े और अध्यक्ष पर अंडे फेंके।

27 अप्रैल 2010 को यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने भारत के नागरिकों की पहचान का एक बड़ा सबूत बनने जा रहे यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर को अब नया ब्रांड नाम 'आधार' तथा नया लोगो पेश किया।

27 अप्रैल 2010 को उड़िया फिल्म अभिनेता हेमंत दास का निधन हुआ।

27 अप्रैल 2011 को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने जन्म को लेकर हुए विवाद के बाद सार्वजनिक तौर पर जन्म प्रमाण पत्र की एक प्रति जारी की।

27 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

27 जनवरी का इतिहास    27 फरवरी का इतिहास

27 मार्च का इतिहास        27 अप्रैल का इतिहास

27 मई का इतिहास         27 जून का इतिहास

27 जुलाई का इतिहास     27 अगस्त का इतिहास

27 सितम्बर का इतिहास  27 अक्टूबर का इतिहास

27 नवम्बर का इतिहास   27 दिसम्बर का इतिहास