27 मई का इतिहास

27 मई ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 147वॉ (लीप ईयर में 148वॉ) दिन है, साल में अभी 218 दिन बाकी है।

27 मई 1153 को मेलकॉलम IV स्कॉटलैंड के राजा बने।

28 मई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

27 मई 1199 को जोन की इंग्लैंड का राजा के रूप में ताजपोशी की गई।

27 मई 1332 को अबू ज़ैद की उपाधि से याद किए जाने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार इब्ने ख़लदून का जन्म हुआ।

27 मई 1538 को जेनेवा में धर्मसुधार आंदोलन के प्रणेता जाॅन केल्विन और उनके शिष्यों को शहर से निकाला गया।

27 मई 1647 को अमरीका के मेसाचूसेट्स राज्य में पहली चुड़ैल आचा यंग को फाँसी दी गई थी।

27 मई 1805 को नेपोलियन बोनापार्ट इटली के सम्राट बने।

27 मई 1894 को ख्यातिप्राप्त आलोचक तथा निबन्धकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जन्म हुआ।

27 मई 1895 को ब्रिटिश आविष्कारक बीर्ट अक्रेस ने फ़िल्म प्रोजेक्टर का पेटेण्ट प्राप्त किया।

27 मई 1896 को ज़ार निकोलस द्वितीय रूस के अंतिम सम्राट बने।

27 मई 1896 को अमेरिका के सेंट लुइस में अाये तूफान से 255 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए।

27 मई 1926 को लेबनान में संविधान को अपनाया गया।

मई में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

27 मई 1930 को देश के दो बड़े दिग्गज ने जयप्रकाश नारायण और मौलाना अबुल कलम आजाद गिरफ्तार हुए।

27 मई 1930 को रिचर्ड ड्रू ने पारदर्शी सिलोफ़न टेप (सैलो टेप) नामक चिपकने वाले टेप का पेटेण्ट प्राप्त किया। तब इस टेप का इस्तेमाल मोटर-कारों को रंगते हुए उनके शीशों को रंग से बचाने के लिए किया जाता था।

27 मई 1937 को अमरीका के सेन फ़्रांसिस्को में गोल्डन गेट नामक दुनिया के एक सबसे ख़ूबसूरत पुल का उद्घाटन किया गया।

27 मई 1951 को बम्बई (अब मुंबई) में तारापुरवाला एक्वेरियम का उद्घाटन हुआ।

27 मई 1957 को देश में कॉपीराईट एक्ट को पारित कर के लागू किया गया।

27 मई 1962 को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे धमाकेदार हरफनमौला खिलाड़ी रवि शास्त्री का जन्म हुआ।

27 मई 1964 को आधुनिक भारत के निर्माता और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निधन हुआ।

27 मई 1973 को बहरीन में संविधान अपनाया गया।

27 मई 1981 को सोवियत संघ ने पूर्वी कजाख क्षेत्र में परमाणु परीक्षण किया।

27 मई 1983 को जापान में आए 7.7 रिएक्टर स्केल के भूकंप में 104 लोगों की मौत हो गई।

26 मई का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

27 मई 1991 को राजीव गाँधी हत्या कांड में जस्टिस जेएस वर्मा को जांच सौंपी गयी।

27 मई 1991 को आस्ट्रिया का बोइंग 767-300 विमान थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 223 यात्रियों की मौत हो गई।

27 मई 1994 को नोबेल साहित्य पुरस्कार विजेता रूसी लेखक एलेक्ज़ेंडर सोल्केनित्सिन पश्चिम में 20 वर्ष का निर्वासन समाप्त कर स्वदेश लौटे।

27 मई 1997 को सदर्न यूएस के टेक्सॉस में जमीन पर उठने वाला अजीब तूफान 'टोरनेडो' आया।

27 मई 2005 को दक्षिण अफ़्रीका की राजधानी प्रिटोरिया का नाम बदलकर श्वाने करने का निर्णय लिया गया।

27 मई 2006 को इंडोनेशिया के जावा द्वीप में अाये 6.3 तीव्रता के भूकंप में छह हजार से अधिक लोगों की मौत हुई।

27 मई 2010 को भारत ने उड़ीसा के चांदीपुर में बालसोरा ज़िले में परमाणु तकनीक से लैस धनुष और पृथ्वी 2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

27 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बागपत में देश के पहले पर्यावरण अनुकूल और विश्व स्तरीय सुरक्षा विशेषताओं से लैस छह लेन वाले 135 किलोमीटर लम्बे राजमार्ग ईस्टर्न पेरीफरल एक्सप्रेस-वे का उदघाटन किया।

27 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 44वीं बार मन की बात कार्यक्रम को आम लोगों के साथ साझा किया।

27 मई 2018 को चेन्नई सुपर किंग ने आईपीएल मैच का खिताब जीत लिया।

27 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

27 जनवरी का इतिहास    27 फरवरी का इतिहास

27 मार्च का इतिहास        27 अप्रैल का इतिहास

27 मई का इतिहास         27 जून का इतिहास

27 जुलाई का इतिहास     27 अगस्त का इतिहास

27 सितम्बर का इतिहास  27 अक्टूबर का इतिहास

27 नवम्बर का इतिहास   27 दिसम्बर का इतिहास