27 अक्टूबर का इतिहास

नमस्ते !

27 अक्टूबर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2017 का 300 वॉ दिन है, साल मे अभी 65 दिन बाकी है।

27 अक्टूबर 1605 को मुग़ल शासक अकबर का निधन हुआ ।

27 अक्टूबर 1920 को देश के 10वें और पहले दलित राष्ट्रपति के. आर. नारायण का जन्म हुआ ।

27 अक्टूबर 1922 को डेनमार्की अभिनेता और गायक पाउल बंदगार्ड का जन्म हुआ ।

27 अक्टूबर 1924 को उज़्बेक एसएसआर सोवियत संघ में मिला।

27 अक्टूबर 1947 को  कश्मीर के राजा हरी सिंह ने भारत में विलय की संधि पर हस्ताक्षर किए।

27 अक्टूबर 1952 को फिल्म जगत के साथ-साथ भजनों से खास पहचान बनाने वाली अनुराधा पौडवाल का जन्म हुआ।

27 अक्टूबर 1959 को पश्चिमी मेक्सिको में चक्रवाती तूफान से कम से कम 2000 लोग मरे।

27 अक्टूबर 1968 को मेक्सिको सिटी में 19वें ओलंपिक खेलों का समापन हुआ।

27 अक्टूबर 1969 को चंडीगढ़ को पंजाब में शामिल करने के मुद्दे को लेकर भूख हड़ताल पर बैैठे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दर्शन सिंह फेरुमन का निधन हुआ ।

27 अक्टूबर 1974 को महान भारतीय गणितज्ञ रामानुजम का निधन हुआ ।

27 अक्टूबर 1995 को यूक्रैन में कीव स्थित चेननोबिल परमाणु संयुत्र सुरक्षा संबंधी खामियों के कारण पूर्णत: बन्द किया गया।

27 अक्टूबर 1997 को एडिनबर्ग (स्काटलैंड) में राष्ट्रकुल शिखर सम्मेलन सम्पन्न हुआ ।

27 अक्टूबर 1999 को भारत के प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार डॉ. नगेन्द्र का निधन हुआ ।

27 अक्टूबर 2001 को हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता प्रदीप कुमार का निधन हुआ।

27 अक्टूबर 2003 को चीन में भूकम्प से 50,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए।

27 अक्टूबर 2004 को चीन ने विशालकाय क्रेन का निर्माण किया।

27 अक्टूबर 2008 को केन्द्र सरकार ने अख़बार उद्योग के पत्रकारों और ग़ैर पत्रकारों को अंतरिम राहत की अधिसूचना जारी की।

27 अक्टूबर 2012 को इराक में श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों में 46 लोगों की मौत हुई और 123 लोग घायल हुए ।

27 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

27 जनवरी का इतिहास    27 फरवरी का इतिहास

27 मार्च का इतिहास        27 अप्रैल का इतिहास

27 मई का इतिहास         27 जून का इतिहास

27 जुलाई का इतिहास     27 अगस्त का इतिहास

27 सितम्बर का इतिहास  27 अक्टूबर का इतिहास

27 नवम्बर का इतिहास   27 दिसम्बर का इतिहास