05 जनवरी का इतिहास

05 जनवरी ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का पांचवाॅ दिन है,साल में अभी 360 दिन (लीप ईयर में 361) बाकी है।

05 जनवरी 1592 को भारत के मुग़ल सम्राट शाहजहाँ का जन्म हुआ।

05 जनवरी 1659 को खाजवाह की लड़ाई में औरंगज़ेब ने शाह शुजा को हराया।

05 जनवरी 1671 को छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुग़लों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में किया।

05 जनवरी 1880 को भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा पत्रका बारीन्द्र कुमार घोष का जन्म हुआ।

05 जनवरी 1890 को अधिवक्ता ज्ञानेन्द्र मोहन टैगोर का निधन हुआ ।

05 जनवरी 1982 को हिन्दी फ़िल्म संगीतकार, गायक और निर्माता-निर्देशक सी. रामचन्द्र का निधन हुआ ।

05 जनवरी 1893 को भारतीय गुरु परमहंस योगानन्द का जन्म हुआ।

05 जनवरी 1900 को आयरलैंड के राष्ट्रवादी नेता जाॅन एडवर्ड रेडमोंड ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह किया।

05 जनवरी 1905 को प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान, समाज सुधारक, लेखक तथा पालि भाषा के मूर्धन्य विद्वान भदन्त आनन्द कौसल्यायन का जन्म हुआ।

05 जनवरी 1928 को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ज़ुल्फ़िक़ार अली भुट्टो का जन्म हुआ।

05 जनवरी 1934 को भारतीय जनता पार्टी के नेता मुरली मनोहर जोशी का जन्म हुआ।

05 जनवरी 1938 को स्पेन के राष्ट्रपति जॉन कार्लोस प्रथम का जन्म हुआ ।

05 जनवरी 1941 को भारतीय खिलाड़ी मंसूर अली ख़ान पटौदी का जन्म हुआ।

05 जनवरी 1952 को भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के तीसरे उपमुख्यमंत्री रह चुके सुशील कुमार मोदी का जन्म हुआ ।

05 जनवरी 1952 को ब्रिटिश राजनेता लॉर्ड लिनलिथगो का निधन हुआ ।

05 जनवरी 1955 को अंग्रेजी अभिनेता, हास्य अभिनेता और पटकथा लेखक रोवन सेबेस्टियन एटकिंसन का जन्म हुआ।

05 जनवरी 1955 को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्म हुआ ।

05 जनवरी 1957 को केंद्रीय ब्रिकी कर अधिनियम प्रभाव में आया।

05 जनवरी 1959 को सन 1908 में मैसूर के महाराजा के सहायक सचिव रहे मिर्ज़ा इस्माइल का निधन हुआ।

05 जनवरी 1963 को भारत के प्रथम श्रेणी क्रिकेट खिलाड़ी कृष्णमाचारी भारतन का जन्म हुआ ।

05 जनवरी 1966 को प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग को नियुक्त किया गया।

05 जनवरी 1967 को कवि, साहित्यकार अशोक कुमार शुक्ला का जन्म हुआ ।

05 जनवरी 1970 को चीन के यून्नान प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से 15000 लोगों की मौत हुई ।

05 जनवरी 1971 को सबसे पहला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया।

05 जनवरी 1972 को आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया का जन्म हुआ ।

05 जनवरी 1973 को हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता उदय चोपड़ा का जन्म हुआ ।

05 जनवरी 1982 को हिन्दी फ़िल्म संगीतकार, गायक और निर्माता-निर्देशक सी. रामचन्द्र का निधन हुआ ।

05 जनवरी 1986 को भारतीय मॉडल और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का जन्म हुआ।

05 जनवरी 1990 को भारतीय फ़िल्म निर्देशक तथा निर्माता रमेश बहल का निधन हुआ ।

05 जनवरी 1993 को क़रीब 85,000 टन कच्चा तेल ले जा रहा एक तेल टैंकर शेटलैंड द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

05 जनवरी 1999 को विक्टर जाँय वे पेरू के प्रधानमंत्री मनोनीत किये गए

05 जनवरी 1999 को आस्ट्रेलिया के कप्तान मार्क टेलर द्वारा 157 कैच पकड़कर विश्व रिकार्ड बनाया ।

05 जनवरी 2000 को अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबाल एवं सांख्यिकी महासंघ ने 'पेले' को शताब्दी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया।

05 जनवरी 2002 को दक्षेस शिखर सम्मेलन काठमाण्डू में शुरू हुआ ।

05 जनवरी 2003 को अल्जीरिया में विद्रोहियों के हमले में 43 सैनिक मरे।

05 जनवरी 2006 को भारत और नेपाल ने पारगमन संधि की अवधि को 3 महीने के लिए बढ़ाया।

05 जनवरी 2006 को सउदी अरब के मक्का शहर में एक होटल के ढह जाने से हज के लिए गए 76 हज यात्रियों की मृत्यु हो गयी।

05 जनवरी 2007 को तंजानिया की विदेश मंत्री आशा रोज मिगरो संयुक्त राष्ट्र की उपमहासचिव नियुक्त हुईं।

05 जनवरी 2008 को यूरोपीय संघ (ईयू) ने पाकिस्तान में चुनाव पर्यवेक्षण अभियान पूर्णरूप से शुरू किया।

05 जनवरी 2008 को उत्तर प्रदेश में वैट अध्यादेश लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश व्यापार कर एक्ट 1948 समाप्त हो गया।

05 जनवरी 2008 को भारतीय स्टील प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के लौह एवं स्टील अनुसंथान एवं विकास केन्द्र को वर्ष 05 जनवरी 2008 को गोल्डन पीकाक इनोवेटिव प्रोडक्ट्स सर्विस पुरस्कार के लिए चुना गया।

05 जनवरी 2008 को पाकिस्तान के सूबा-ए-सरहद प्रान्त के गवर्नर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।

05 जनवरी 2008 को यूरोपीय संघ (ईयू) ने पाकिस्तान में चुनाव पर्यवेक्षण अभियान पूर्णरूप से शुरू किया।

05 जनवरी 2009 को नेशनल कांफेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

05 जनवरी 2010 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष दूरबीन केपलर की मदद से हमारे सौरमंडल के बाहर पांच नए ग्रहों की खोज की। इन ग्रहों का नाम केपलर4बी, 5बी, 6बी, 7बी और 8बी रखा गया। 2200 से 3000 डिग्री फारेनहाइट तक के अत्यधिक तापमान के कारण इन ग्रहों को 'हॉट ज्यूपिटर्स' कहा गया है।

05 जनवरी 2010 को इम्पीरियल कॉलेज लंदन के वैज्ञानिकों ने मार्स रिकोनाइसेन्स आर्बिटर से मिली तस्वीरों की फॉरेन्सिक जांच द्वारा मंगल की भूमध्य रेखा के समीप करीब 30 किमी चौडी झीलों का पता लगाया। ये झीले अलास्का और साइबेरिया में पाई जाने वाली झीलों जैसी ही है।

05 जनवरी 2010 को अमेरिका ने 'आतंक से जुड़े' 14 देशों से अपने यहां आ रहे यात्रियों की जांच और कड़ी करने की घोषणा की।

05 जनवरी 2010 को 'हरित राजस्थान अभियान' के तहत डूंगरपुर ज़िला प्रशासन द्वारा ज़िले भर में फैली बंजर पहाड़ियों की हरितिमा लौटाने के लिए 11 व 12 अगस्त 2009 को किए गए 6 लाख से अधिक पौधारोपण की मुहिम को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में सम्मिलित कर लिया गया।

05 जनवरी 2014 को भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-14 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया।

05 जनवरी 2014 को जीएसएलवी डी5 द्वारा वाहित संचार उपग्रह जीसैट-14 का प्रक्षेपण भारतीय क्रायोजेनिक इंजन की पहली सफल उड़ान बनी।