02 अगस्त का इतिहास

नमस्ते !02 अगस्त ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 214 वाँ दिन है, साल में अभी 151 दिन शेष है ।
अगस्त के प्रथम सप्ताह को विश्व स्तनपान दिवस मनाया जाता है ।

02 अगस्त को दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस मनाया जाता है ।

02 अगस्त 1714 को स्टीम इंजन के आविष्कारक डेनिस पापेन का निधन हुआ।

02 अगस्त 1763 को मुर्शिदाबाद पर कब्जा करने के बाद ब्रिटिश सेना का पश्चिम बंगाल के गिरिया में मीर कासिम से युद्ध हुआ।

02 अगस्त 1790 को अमेरिका में पहली बार जनगणना हुई।

02 अगस्त 1831 को नीदरलैंड की सेना ने दस दिनों के अभियान के बाद बेल्जियम पर कब्जा किया।

02 अगस्त 1858 को ब्रितानी संसद ने ईस्ट इंडिया कंपनी से भारतीय प्रशासन अपने हाथों में लेने वाला विधेयक गवर्मेंट ऑफ इंडिया एक्ट पारित किया।

02 अगस्त 1861 को भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक तथा  'रसायन विज्ञान का जनक माने जाने वाले प्रफुल्ल चंद्र राय का जन्म हुआ ।

02 अगस्त 1870 को लंदन में विश्व का प्रथम भूमिगत ट्यूब रेलवे टावर सबवे शुरु हुआ।

02 अगस्त 1878 को भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का डिजाइन तैयार करने वाले पिंगलि वेंकैया का जन्म हुआ।

02 अगस्त 1877 को मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ल का जन्म हुआ।

02 अगस्त 1922 को चीन में समुद्री तूफान टाइफून से लगभग साठ हजार लोगों की मृत्यु हो गई।

02 अगस्त 1923 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 29वें राष्ट्रपति वारेन जी हार्डिंग की कार्यालय में मृत्यु हो गई।

02 अगस्त 1931 को उमाकांत मालवीय प्रतिष्ठित कवि एवं गीतकार का जन्म हुआ ।

02 अगस्त 1932 को इलेकट्रॉन का एक कण "पॉजीट्रान" की कार्ल डी एंडीसन द्वारा खोज की गई।

02 अगस्त 1934 को जर्मनी के तत्कालीन राष्ट्रपति और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मन सेनाओं के कमांडर फील्ड मार्शल हिंडबर्ग की मृत्यु हुई।

02 अगस्त 1934 को जर्मन राष्ट्रपति पॉल फॉँ हिंडेनबर्ग के निधन के बाद हिटलर के मंत्रिमंडल ने नए चुनाव करवाने के बजाय राष्ट्रपति के पद को रिक्त रखकर समस्त शक्तियां राष्ट्रप्रमुख को हस्तांतरित करने का कानून पास किया।

02 अगस्त 1935 को ब्रिटिश सरकार ने भारत सरकार अधिनियम पारित कर बर्मा और अदन को भारत से अलग किया।

02 अगस्त 1939 को विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने परमाणु हथियार अनुसंधान कार्यक्रम शुरू करने के लिए राष्ट्रपति रूजवेल्ट को पत्र लिखा।

02 अगस्त 1944 को तुर्की ने जर्मनी के साथ राजनयिक संबंध तोड़े।

02 अगस्त 1955 को सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया।

02 अगस्त 1955 को ग्यारहवीं, और बारहवीं लोकसभा के सदस्य धीरेन्द्र अग्रवाल का जन्म हुआ।

02 अगस्त 1956 को गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का जन्म हुआ ।

02 अगस्त 1958 को पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरशद अयूब का जन्म हुआ ।

02 अगस्त 1966 को भारतीय क्रिकेटर एम.वी.श्रीधर का जन्म हुआ।

02 अगस्त 1970 को भारत की पहली महिला राजनयिक मुतुकम्मा चुहिवेलिया वेलिअप्पा हंगरी की राजदूत नियुक्त हुईं।

02 अगस्त 1970 को पश्चिम भारतीय क्रिकेटर फिलो वालेस का जन्म हुआ ।

02 अगस्त 1980 को इटली में बम धमाका होने की वजह से 85 लोगों की मौत हो गई।

02 अगस्त 1984 को यूरो अदालत ने फ़ोन टैपिंग की आलोचना की।

02 अगस्त 1990 को ईराक द्वारा कुवैत पर अधिकार कर लिया गया एवं वहाँ के अमीर ने सऊदी अरब पलायन किया , इसे प्रथम खाड़ी युद्ध के रूप में भी जाना जाता है। इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने कुबैत को इराक का 19वाँ प्रांत बना लिया।

02 अगस्त 1999 को चीन ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया।

02 अगस्त 2001 को भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को भारत से चीनी आयात के लिए मंजूरी दी गयी।

02 अगस्त 2003 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लाइबेरिया में संघर्ष विराम लागू करने के लिए सेना भेजने की अनुमति दी।

02 अगस्त 2004 को अमेरिका की लिंडसे डेवनपोर्ट ने रूस की मिस्कीनी की हराकर सान डियागो टेनिस चैम्पियनशिप का महिला एकल ख़िताब जीत लिया।

02 अगस्त 2004 को पराग्वे की राजधानी आसुनसियोन में एक सुपर बाज़ार में आग लगने से , 300 लोग मरे।

02 अगस्त 2007 को जाफना के दक्षिणी द्वीप कियुशु में आये भयानक तूफ़ान उगासी ने व्यापक पैमाने पर क्षति पहुँचायी।

02 अगस्त 2008 को सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ने हांगकांग में अपनी पहली शाखा खोली।

02 अगस्त 2009 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा गुजरात के मनोनीत राज्यपाल देवेन्द्र नाथ द्विवेदी का दिल्ली में निधन हो गया।

02 अगस्त 2010 को तादातोशी अकिबा सहित 7 व्यक्तियों को फिलीपींस की राजधानी मनीला में 2010 को रेमन मैगसेसे पुरस्कार प्रदान किया गया।

02 अगस्त 2010 को पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में मौनसून की वर्षा से आई बाढ़ में 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

02 अगस्त 2010 को भारतीय सिनेमा के अभिनेता कमल कपूर का निधन हुआ ।