03 अगस्त का इतिहास

नमस्ते !
03 अगस्त ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष 2017 का 215वॉ दिन है साल मे अभी150 दिन बाकी है।

अगस्त के प्रथम सप्ताह को विश्व स्तनपान दिवस मनाया जाता है ।

03 अगस्त को भारत मे हृदय प्रत्यारोपण दिवस मनाया जाता है ।

03 अगस्त 1108 को लुई षष्ठम फ्रांस का सम्राट बना।

03 अगस्त 1347 को अलाउद्दीन बहमन शाह ने बहमनी सल्तनत की स्थापना की।

03 अगस्त 1492 को यूरोपीय देश स्पेन से सभी यहूदियों को बाहर निकाला गया।

03 अगस्त 1492 को इटली के नाविक क्रिस्टोफर कोलंबस तीन जहाजों के साथ स्पेन से भारत की खोज पर रवाना हुआ।

03 अगस्त 1645 को अल्लेरशेइम के युद्ध में फ्रांस ने बावेरिया को हराया।

03 अगस्त 1678 को राबर्ट लासैले ने अमेरिका में पहले जहाज का निर्माण किया।

03 अगस्त 1749 को चन्दा साहिब ने कर्नाटक के तत्कालीन नवाब अनवररुद्दीन को अंबर के युद्ध में परास्त कर, उसका अंत कर दिया।

03 अगस्त 1780 को मेजर पोफम की अगुआयी में कैप्टेन ब्रुस ने ग्वालियर पर कब्जा किया।

03 अगस्त 1860 को न्यूजीलैंड में दूसरा माओरी युद्ध शुरू हुआ।

03 अगस्त 1886 को हिन्दी के प्रसिद्व कवि, खड़ी बोली के महत्त्वपूर्ण कवि मैथिलीशरण गुप्त का जन्म झांसी के पास चिरगांव गांव में हुआ ।

03 अगस्त 1890 को भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी और पाकिस्तान में प्रथम उच्चायुक्त श्रीप्रकाश का जन्म हुआ।

03 अगस्त 1900 को फर्स्ट वन टायर एंड रबर कंपनी की स्थापना हुई।

03 अगस्त 1914 को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने बेल्जियम पर हमला किया और  फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी

03 अगस्त 1914 को पहला समुद्री जहाज पनामा नहर से गुजरा था।

03 अगस्त 1916 को भारतीय गीतकार और शायर शकील बदायूँनी का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर में हुआ ।

03 अगस्त 1919 को भारतीय संगीतकार तथा बाल अभिनेता जयदेव का जन्म हुआ।

03 अगस्त 1922 को अमेरिकी इंजीलवादी और लेखक रॉबर्ट समनर का जन्म हुआ ।

03 अगस्त 1923 को अमेरिकी राष्ट्रपति हार्डिंग के अचानक निधन के बाद कैल्विन कूलिज ने अमेरिका के 30वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

03 अगस्त 1925 को अमेरिका की अंतिम सैन्य टुकड़ी ने निकारागुआ छोड़ा।

03 अगस्त 1928 को अग्रणी कन्नड़ कथा लेखक यशवंत चित्ताल का जन्म हुआ ।

03 अगस्त 1933 को मिकी माउस वॉच पहली बार पेश की गई।

03 अगस्त 1933 को हिन्दी सिनेमा की प्रसिद्ध खलनायिकाओं में से एक शशिकला का जन्म हुआ।

03 अगस्त 1934 को एडोल्फ हिटलर ने चांसलर और राष्ट्रपति के पद का विलय कर दिया एवं अपने को नेता घोषित किया।

03 अगस्त 1936 को भारतीय शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्रा का जन्म हुआ।

03 अगस्त 1939 को भारतीय क्रिकेटर अपूर्व सेनगुप्ता का जन्म हुआ ।

03 अगस्त 1941को भारतीय सेना के एक सैनिक बाबा हरभजन सिंह का जन्म हुआ  ।

03 अगस्त 1949 को इंडोनेशिया ने युद्ध विराम की घोषणा की गई ।

03 अगस्त़ 1956 को भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी बलविंदर सिंह संधू का जन्म मुंबई में हुआ ।

03 अगस्त 1957 को अब्दुल रहमान को मलेशिया का नया नेता चुना गया ।जिनके नेतृत्व में मलेशिया ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता हासिल की।

03 अगस्त 1957 को महात्मा गांधी के पुत्र और प्रसिद्ध पत्रकार देवदास गांधी का निधन  हुआ।

03 अगस्त 1960 को पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर ने फ्रांस से स्वतंत्रता हासिल की

03 अगस्त 1960 को भारतीय क्रिकेटर गोपाल शर्मा का जन्म हुआ ।

03 अगस्त 1966 को अभिनेता फैज़ल ख़ान का जन्म हुआ ।

03 अगस्त 1967 को पंजाबी गायक मनमोहन वारिस का जन्म हुआ ।

03 अगस्त 1968 को फ्रांस ने मुरुओरा द्वीप पर परमाणु परीक्षण किया।

03 अगस्त 1979 को अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।

03 अगस्त 1981 को फ्रांस ने प्रशांत महासागर में परमाणु परीक्षण किया।

03 अगस्त 1984 को अमेरिकी तैराक और ओलंपिक विजेता रियान लोक्टे का जन्म  हुआ ।

03 अगस्त 1984 को भारतीय फुटबॉलर सुनील चेत्री का जन्म हुआ ।

03 अगस्त 1985 को बाबा आम्टे को जनसेवा के लिए रेमन मैगसेसे पुरस्कार प्रदान किया गया ।

03 अगस्त 1990 को स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ तथा उड़ीसा और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल सी. एम. पुनाचा का निधन हुआ ।

03 अगस्त 1993 को हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के एक प्रमुख सदस्य प्रेमकृष्ण खन्ना का निधन हुआ ।

03 अगस्त 1993 को भारत के प्रसिद्ध आध्यात्मिक चिंतक तथा वेदान्त दर्शन के विश्व प्रसिद्ध विद्वान स्वामी चिन्मयानंद का निधन हुआ।

03 अगस्त 1998 को मुंबई के बांद्रा में इमारत ढहने से 35 व्यक्तियों की मौत हुई।

03 अगस्त 2000 को ब्रिटेन की 'क्वीन मदर' द्वारा अपनी 100वीं वर्षगांठ मनायी गई।

03 अगस्त 2003 को अमेरिका के एंग्लिन चर्च ने एक समलैंगिक को बिशप नियुक्त करने को मंजूदी दी।

03 अगस्त 2004 को अमेरिका में 2001 में आतंकवादी हमले के बाद बंद किए गए स्टैच्यू आफ लिबर्टी को जनता के लिये दोबारा खोला गया।

03 अगस्त 2004 को अमेरिकी अंतरिक्ष यान मैसेंजर बुध ग्रह के लिए रवाना हुआ।

03 अगस्त 2005 को महमूद अहमदीनेझ़ाद ईरान के राष्ट्रपति बने।

03 अगस्त 2006 को संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि वह भारत को यूरेनियम संवर्धन में सहायता नहीं देगा।

03 अगस्त 2007 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुआ रूसी अंतरिक्ष यान प्रोग्रेस एम-61 सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में पहुँचा।

03 अगस्त 2007 को लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो में हुई एक ट्रेन दुर्घटना में 100 लोगों की मृत्यु हुई ।

03 अगस्त 2008 को रूस के प्रसिद्ध इतिहासकार और लेखक एलेक्ज़ेन्डर सोलज़नीस्तीन का निधन हुआ।

03 अगस्त 2009 को एरिक एमर्सन श्मिट ने गूगल में बने रहने के लिए एप्पल इंक से इस्तीफा दिया।

03 अगस्त 2010 को क्लस्टर बम पर 102 देशों के समर्थन से हुई वैश्विक संधि में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन आदि शामिल नहीं हुए।

03 अगस्त 2016 को पुष्पकमल दाहाल नेपाल के 39वें प्रधानमन्त्री बने।