04 अगस्त का इतिहास

नमस्ते !04 अगस्त ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष 2017 का 216वॉ  दिन है ,साल मे अभी 149 दिन बाकी है।

अगस्त के प्रथम सप्ताह को विश्व स्तनपान दिवस मनाया जाता है ।


04 अगस्त 1265 को एवेशम की लड़ाई में ब्रिटेन के प्रिंस एडवर्ड ने साइमन डी मोंटफोर्ट को हराया।

04 अगस्त 1522 मेवाड़ के शासक और महाराणा प्रताप के पिता राणा उदयसिंह का जन्म को हुआ ।

04 अगस्त 1636 को जोहान मॉरिशस डच ब्राजील के गवर्नर बनाये गये।

04 अगस्त 1664 संगीतज्ञ लुईस लुली का जन्म को हुआ ।

04 अगस्त 1666 को नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच समुद्री लड़ाई हुई।

04 अगस्त 1730 को भारतीय इतिहास में प्रसिद्ध  मराठा वीर सदाशिवराव भाऊ का जन्म को हुआ ।

04 अगस्त 1792 को ब्रिटेन के प्रख्यात कवि परसी बीश शेली का जन्म हुआ।

04 अगस्त 1805 को आयरलैंड के गणितज्ञ विलियम रोवन हैमिल्टन का जन्म हुआ।

04 अगस्त 1845 को प्रसिद्व भारतीय वकी , समाजिक कार्यकर्ता तथा बंबई नगरपालिका के संविधान (चार्टर) के निर्माता फिरोजशाह मेरवानजी मेहता का जन्म हुआ।

04 अगस्त 1870 को ब्रिटिश रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना हुई ।

04 अगस्त 1875 को बच्चों के लिए खूबसूरत कहानियां लिखने वाले हैन्स क्रिश्चियन एंडरसन का जन्म हुआ।

04 अगस्त 1886 को कोलंबिया ने संविधान अंगीकार किया।

04 अगस्त 1914 को जर्मनी ने बेल्जियम के खिलाफ और ब्रिटेन ने जर्मनी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

04 अगस्त 1924 को साहित्यकार इन्दु प्रकाश पाण्डेय का जन्म हुआ ।

04 अगस्त 1929 को भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता एवं पार्श्वगायक का किशोर कुमार का जन्म हुआ ।

04 अगस्त 1930 को यूरोपीय देश बेल्जियम में बाल मजदूर कानून बनाया गया।

04 अगस्त 1931 को भारतीय क्रिकेटर नरेन तमहाने का जन्म हुआ।

04 अगस्त 1937 को भारत के प्रसिद्ध इतिहासकार एवं पुरातत्त्व के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विद्वान काशी प्रसाद जायसवाल का निधन हुआ।

04 अगस्त 1947 को जापान में सुप्रीमकोर्ट की स्थापना हुई।

04 अगस्त 1954 को पाकिस्तानी सरकार ने हाफीज जलंधरी द्वारा लिखे गए गीत को राष्ट्रगान के रूप में अपनाने पर सहमति दी।

04 अगस्त 1956 को देश का पहला परमाणु अनुसंधान रिएक्टर अप्सरा में शुरू हुआ।

04 अगस्त 1961 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 44वें और पहले अश्वेत राष्ट्रपति एवं नोबेल पुरस्कार विजेता बराक ओबामा का जन्म हुआ।

04 अगस्त 1964 को दक्षिणी चीन की टोनकन खाड़ी में अमरीका और वियतनाम की युद्धक नौकाओं के बीच युद्ध के दौरान अमरीका की पराजय हुई।

04 अगस्त 1967 को अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।

04 अगस्त 1967 को विश्व के सबसे लंबे चिनाई बांध नागार्जुनसागर का निर्माण हुआ।

04 अगस्त 1997 को मोहम्मद ख़ातमी द्वारा ईरान के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया ।

04 अगस्त 1999 को चीन ने अमेरिकी सेना के विमानों की नियमित उड़ानों को हांगकांग में उतरने की अनुमति देने से इंकार किया।

04 अगस्त 2001 को रूस व उत्तरी कोरिया में सामरिक समझौता किया गया ।

04 अगस्त 2004 को नासा ने एल्टिक्स सुपर कम्प्यूटर केसी को कल्पना चावना नाम दिया।

04 अगस्त 2006 को उड़ीसा की महिला मुख्यमंत्री तथा लेखिका नंदिनी सत्पथी का निधन हुआ।

04 अगस्त 2007 को मंगल ग्रह की खोज के लिए फ़ीनिक्स मार्स लैंडर नामक एक अमेरिकी अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया गया।

04 अगस्त 2007 को नासा ने Phoenix स्पेस्क्राफ्ट लांच किया।

04 अगस्त 2008 को सरकार ने भारतीय जहाजरानी निगम (एससीआई) को नवरत्न का दर्जा प्रदान किया।