स्वतंत्रता दिवस ( निबंध )

नमस्ते !
आदरणीय अधयापक महोदय और प्यारे मित्रों आज हमलोग स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिये इकठ्ठा हुए है। स्वतंत्रता दिवस हम सभी भारतीय नागरिकों के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है ये वो दिन है जब भारत के महान स्वतंत्रता सेनानीयों द्वारा 190 वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद ब्रिटीश शासन से भारत को आजादी मिली।
आजादी के दिन को याद करने के लिए हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है साथ ही मंगल पांडे, भगत सिंह, खुदीराम बोस, चन्द्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गाँधी जवाहर लाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय आदि सभी महान नेताओं के बलिदानों को याद किया जाता है ,जिन्होंने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी ।आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के विशेष योगदान को कभी भूला नहीं जा सकता , जिन्होंने भारतवासियों को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया, गांधी जी एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने अहिंसा के माध्यम से आजादी का रास्ता दिखाया। और अंतत: लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को वो दिन आया जब भारत मे लाल किले पर भारतीय ध्वज "तिरंगे" को बड़े ही गर्व के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू फहराया।इन्ही के परिणाम स्वरूप आज हमलोग स्वतंत्र भारत की खुली हवा मे सांस ले रहे है आइए आज हमलोग इस पावन अवसर पर यह निश्चय करें कि हमलोग भारत के एक जिम्मेदार और शिक्षित नागरिक बनेंगे साथ ही भारत की आन बान  और शान को बनाए रखेंगे ।
जय हिंद जय भारत !