06 अगस्त का इतिहास

नमस्ते !

06 अगस्त ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष 2017 का 218वाँ दिन है,साल में अभी 147 दिन बाकी हैं।

अगस्त के प्रथम रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है ।

अगस्त के प्रथम सप्ताह को विश्व स्तनपान दिवस मनाया जाता है ।

06 अगस्त को हिरोशिमा दिवस मनाया जाता है।

06 अगस्त 1180 को जापान के सम्राट गो टोबा का जन्म हुआ ।

06 अगस्त 1736 को डैनियल गौब्रियल फ़ारेनहाइट नामक जर्मन गणितज्ञ व भौतिक शास्त्री और तापमान मापक यंत्र के अविष्कारक का 50 वर्ष की आयु में निधन हुआ।

06 अगस्त 1742 को मैंगनीज़ और ग्लीसरीन की खोज करने वाले स्वीडन के रसायनशास्त्री कार्ल वेलहम शेल का जनम हुआ।

06 अगस्त 1821 को ब्रुसेल्स में 'कौरियर आॉफ पेज बास' अखबार का प्रथम संस्करण प्रकाशित किया गया।

06 अगस्त 1825 को बोलीविया को स्पेन से स्वतंत्रता मिली। ।

06 अगस्त 1862 को मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना की गई।

06 अगस्त 1881 को पेन्सिलीन नामक पदार्थ की खोज की खोज करने वाले , स्कॉटलैंड के आविष्कारक और चिकित्सक इलेग्ज़न्डर फ़्लेमिंग का जन्म हुआ।

06 अगस्त 1906 को प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी चितरंजन दास और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने मिलकर ‘वंदेमातरम’ समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया।

06 अगस्त 1914 को ऑस्ट्रिया ने रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

06 अगस्त 1915 को भारत के पाँचवें लोकसभा अध्यक्ष गुरदयाल सिंह ढिल्लों का जन्म हुआ ।

06 अगस्त 1921 को स्वतंत्रता सेनानी तथा गुजरात और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल के. एम. चांडी का जन्म हुआ ।

06 अगस्त 1925 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेता सर सुरेन्द्रनाथ बेनर्जी का निधन हुआ।

06 अगस्त 1933 को भारतीय क्रिकेटर  ए. जी. कृपाल सिंह का जन्म हुआ।

06 अगस्त 1945 को द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम दिनों में अमरीका ने जापान के हीरोशीमा नगर पर परमाणु बम्बारी करके इस नगर का सर्वनाश कर दिया। इस बम का नाम लिटल ब्वॉय था।

06 अगस्त 1959 को भारत के प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह का जन्म हुआ ।

06 अगस्त 1960 को क्यूबा ने देश के सभी प्रॉपर्टी का राष्ट्रीयकरण किया गया ।

06 अगस्त 1962 को केंद्रीय अमरीका का जमाइका देश ब्रिटेन के अधिकार से स्वतंत्र हुआ।

06 अगस्त 1964 को अमेरिका के नेवेदा में विश्व के सबसे प्राचीन वृक्ष प्रोमेथस को काटा गया।

06 अगस्त 1970 को भारतीय, अमेरिकी फ़िल्म निर्देशक एम. नाइट श्यामलन का जन्म हुआ।

06 अगस्त 1981 को भारतीय नेता भूपेश गुप्ता का निधन हुआ ।

06 अगस्त 1982 को प्रसिद्ध मलयालम साहित्यकार एस. के. पोट्टेक्काट्ट का निधन हुआ ।

06 अगस्त 1986 को भारत के प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म हुआ ।

06 अगस्त 1996 को नासा ने मंगल पर जीवन होने की संभावना जताई।

06 अगस्त 2001 को भारत व आस्ट्रेलिया में आर्थिक समझौता किया गया ।

06 अगस्त 2002 को भारत और पाकिस्तान में तनाव के कारण आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से अपने नागरिकों को वापस बुलाया।

06 अगस्त 2004 को वर्ष 2000 में फिजी के प्रधानमंत्री महेन्द्र चौधरी के ख़िलाफ़ तख्तापलट के मामले में उपराष्ट्रपति जोपे सेनीलोली को 4 वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई ।

06 अगस्त 2006 को भारतीय राजनीतिज्ञ एवं दलित नेता सूरज भान का निधन हुआ।

06 अगस्त 2007 को हंगरी के वैज्ञानिकों ने लगभग 80 लाख साल पुराने देवदार के वृक्ष का जीवाश्म प्राप्त करने का दावा किया।

06 अगस्त 2008 को सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को अन्ध्र प्रदेश के कृष्णा पट्टनम में 880 मेगावाट का सुपर क्रिटिकल बॉयलर लगाने का आर्डर मिला जो इस श्रेणी का पहला आर्डर है।

06 अगस्त 2010 को जम्मू और कश्मीर में अचानक आई बाढ़ से कम से कम 255 लोग मारे गए।

06 अगस्त 2011 को थाईलैंड में प्यूइआ थाई दल की यिंगलुक शिनवात्रा शु्रिवार देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।

06 अगस्त 2011 को स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग को 70 साल के इतिहास में पहली बार AAA+ से घटाकर AA+ कर दिया।

06 अगस्त 2011 को अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 31 अमेरिकी और सात अफगानी सैनिकों की मौत हो गई।

06 अगस्त 2012 को नासा का क्यूरिओसिटी रोवर मंगल ग्रह पर पहुंचा।