27 अगस्त का इतिहास

नमस्ते !

27 अगस्त ग्रेगोरियन कैलंडर के अनुसार वर्ष 2017 का 239वॉ दिन है, साल मे अभी 126 दिन बाकी है।

25 अगस्त से 8 सितम्बर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जाता है।

27 अगस्त 326 को रोम सम्राज्य के नव स्थापित नगर कुसतुनतुनिया को इस सम्राज्य के पूर्वी क्षेत्र की राजधानी चुना गया।

27 अगस्त 1604 को अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब ( स्वर्ण मंदिर) में आदि गुरू ग्रंथ साहिब की प्रतिस्थापना की गई।

27 अगस्त 1770 को जर्मन दार्शनिक और वैज्ञानिक जॉर्ज विलहेल्म फ्रीडरिष हेगेल का जन्म हुआ ।

27 अगस्त 1781 को हैदर अली ने अंग्रेजों के साथ पल्लीलोर की लड़ाई लड़ी।

27 अगस्त 1789 को फ्रांस की नेशनल असेंबली ने नागरिक अधिकारों की घोषणा की।

27 अगस्त 1828 को ब्राजील-अर्जेंटीना शांति वार्ता के दौरान उरुग्वे को स्वतंत्रता मिली।

27 अगस्त 1859 को टाटा स्टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का जन्म हुआ था।

27 अगस्त 1870 को भारत के पहले मजदूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना हइ।

27 अगस्त 1907 को क्रिकेट के सूरमा सर डॉन जॉर्ज ब्रैडमैन का जन्म हुआ था।

27 अगस्त 1908 को विश्व के महान क्रिकेटर सर डोनाल्ड ब्रैडमेन का जन्म हुआ ।

27 अगस्त 1939 को जेट इंधन वाले विश्व के पहले विमान की जर्मनी से पहली उडान भरी ।

27 अगस्त 1942 को क्यूबा ने जर्मनी, जापान और इटली के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

27 अगस्त 1945 दूसरे विश्व युद्ध में जापान के आत्मसमर्पण के बाद अमेरिकी सेनाएं जापान पहुंचीं।

27 अगस्त 1950 को टेलिविज़न की दुनिया मे बीबीसी ने पहली बार स्थल-आधारित सीधा प्रसारण किया।

27 अगस्त 1957 को अमेरिका ने नवादा में परमाणु परीक्षण किया।

27 अगस्त 1957 को मलेशिया में संविधान लागू हुआ।

27 अगस्त 1958 को नाप तौल की मीट्रिक प्रणाली की शुरूआत हुई ।

27 अगस्त 1972 को भारतीय प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर दलीप सिंह राणा उर्फ ग्रेट खली का जन्म हुआ।

27 अगस्त 1974 को पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी ,दाएं हाथ के बल्लेबाज मुहम्मद यूसुफ का जन्म सरगोधा में हुआ।

27 अगस्त 1976 को भारतीय सेना की पहली महिला जनरल मेजर जनरल जी अली राम मिलिट्री नर्सिग सेवा की निदेशक नियुक्त हुइ।

27 अगस्त 1976 को महान गायक मुकेश का निधन हुआ।

27 अगस्त 1979 को आयरलैंड में एक निजी नाव पर हुए बम धमाके में ब्रिटेन की महारानी के चचेरे भाई लॉर्ड लुईस माउंटबैटन ( ब्रिटिश राजनेता, नौसेना प्रमुख और भारत के अन्तिम वाइसराय) की हत्या हो गई ।

27 अगस्त 1984 को सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।

27 अगस्त 1985 को नाइजीरिया में सैनिक क्रान्ति में मेजर जनरल मुहम्मद बुहारी की सरकार का तख्ता पलटा गया तथा जनरल इब्राहिम बाबनगिदा नये सैनिक शासक बने।

27 अगस्त 1990 को वॉशिंगटन स्थित इराकी दूतावास के 55 में से 36 कर्मचारियों को अमरीका ने निष्कासित किया।

27 अगस्त 1991 को यूरोप के पूरब में स्थित मॉल्डोवा देश ने सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की।

27 अगस्त 1999 को सोनाली बनर्जी भारत की पहली महिला मैरिन इंजनियर बनी।

27 अगस्त 2003 को 60 हजार वर्षों के अंतराल के बाद मंगल पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंचा।

27 अगस्त 2003 को उत्तर और दक्षिण कोरिया दोनों देशों को लेकर पहली बार छहपक्षीय वार्ता हुई।

27 अगस्त 2004 को वित्तमंत्री शौकत अजीज पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री चुने गये।

27 अगस्त 2006 को भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी का निधन हुआ ।

27 अगस्त 2008 को सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिश ए.के. माथुर को सशस्त्र बल ट्रिब्यूनल का पहला अध्यक्ष बनाया गया।

27 अगस्त 2008 को झारखण्ड मुक्तिमोर्चे के प्रमुख शिबु सोरेन ने झारखण्ड के छठे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

27 अगस्त 2009 को बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा सुश्री मायावती को पुनः अध्यक्ष पद पर तीसरी बार चुन लिया गया।

27 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

27 जनवरी का इतिहास    27 फरवरी का इतिहास

27 मार्च का इतिहास        27 अप्रैल का इतिहास

27 मई का इतिहास         27 जून का इतिहास

27 जुलाई का इतिहास     27 अगस्त का इतिहास

27 सितम्बर का इतिहास  27 अक्टूबर का इतिहास

27 नवम्बर का इतिहास   27 दिसम्बर का इतिहास