01 अप्रैल का इतिहास

01 अप्रैल ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 91वॉ (लीप ईयर में 89) दिन है,साल में अभी 274 दिन बाकी है।
01 अप्रैल 1582 को फूल्स डे की शुरूआत फ्रांस में में हुई।

02 अप्रैल का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें।

01 अप्रैल 1793 को जापान में उनसेन ज्वालामुखी फट गया था जिसकी वजह से करीब 53000 लोगों की मौत हो गई ।

01 अप्रैल1839 को कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बीस बिस्तरों के साथ शुरू किया गया ।

01 अप्रैल 1891 को भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्राण कृष्ण पारिजा का जन्म हुआ।

01 अप्रैल 1907 को आधुनिक गुजराती साहित्य के कथाकार, कवि, चिंतक, विवेचक, चरित्र लेखक तथा इतिहासकार गोवर्धनराम माधवराम त्रिपाठी का निधन हुआ।

अप्रैल में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

01 अप्रैल 1911 को प्रगतिशील काव्य-धारा के एक प्रमुख कवि एवं लेखक फ़ौजा सिंह- एथलीट केदारनाथ अग्रवाल का जन्म हुआ।

01 अप्रैल 1922 को अमेरिकी लेखक विलियम मैनचेस्टर का जन्म हुआ।

01 अप्रैल 1924 को सेवना एयरलाइन्स की व्यापारिक उड़ानें शुरु हुई,पहली उड़ान बेल्जियम के लिए हुई।

01 अप्रैल 1924 को एडॉल्फ हिटलर को बीयर हॉल क्रान्ति में भाग लेने के लिए 5 साल कैद की सजा सुनाई गई,लेकिन वह केवल 9 महिने तक जेल में रहा।

01 अप्रैल 1929 को फ्रांसीसी तथा चेक उपन्यासकार मिलान कुंदेरा का जन्म हुआ।

01 अप्रैल 1935 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने काम करना शुरू किया, इसके लिए अंग्रेजों ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट 1934 कानून बनाया था।

01 अप्रॅल 1936 को भारत के उड़ीसा राज्य की स्थापना हुई, जो कि पहले कलिंग या उत्कल के नाम से जाना जाता था।

01 अप्रैल 1937 को भारत के 13वें उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी का जन्म हुआ।

01 अप्रैल 1941 को क्रिकेटर अजीत वाडेकर का जन्म हुआ।

01 अप्रैल 1793 को जापान में उनसेन ज्वालामुखी फट गया था जिसकी वजह से करीब 53000 लोगों की मौत हो गई।

01 अप्रॅल 1973 को भारत के कार्बेट नेशनल पार्क में चीताओं को बचाने के लिए 'टाइगर बचाओं' अभियान चलाया गया।

01 अप्रैल 1976 को स्टीव जॉब्स और उनके साथियों ने मिलकर एप्पल कंपनी की स्थापना की थी, 2007 में इस कंपनी का नाम बदलकर एप्पल इंक कर दिया गया।

01 अप्रैल 1977 को भारत और पाकिस्तान के बीच रैडक्लिफ़ नाम की विभाजन रेखा तैयार करने वाले सर सिरिल रैडक्लिफ़ का निधन हुआ।

01 अप्रॅल 1979 को ईरान मुस्लिम गणराज्य घोषित हुआ।

01 अप्रैल 1983 को इराक ने ईरान पर हमले तेज कर दिए।

31 मार्च का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

01 अप्रॅल 1996 को बैंक ऑफ़ टोकियो और मित्सुबिशी बैंक के विलय से बना विश्व का सबसे बड़ा बैंक न्यू बैंक आफ़ टोकियो-मित्सुबिशी ने अपना कार्य आरम्भ किया।

01 अप्रॅल 1997 को मार्टिना हिंगिस टेनिस इतिहास में सबसे कम उम्र की नंबर एक महिला खिलाड़ी बनीं।

01 अप्रैल 1999 को स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोज़गार योजना की शुरुआत की गई।

01 अप्रॅल 1999 को मध्य पूर्व के विशेषज्ञ, चिन्तक और आलोचक प्रो. एडवर्ड डब्ल्यू. सेड को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने न्यूयार्क में आयोजित एक समारोह में डि-लिट् की मानद उपाधि से सम्मानित किया।

01 अप्रैल 2001 को युगोस्लाविया के पूर्व राष्ट्रपति स्लोबोदान मिलोशेविच गिरफ्तार हुए , मिलोशेविच पर भ्रष्टाचार और सरकारी फंड की चोरी करने का आरोप लगा।

01 2005 को नेपाल में आपातकाल लागू होने के बाद बंदी बनाये गये गिरिजा प्रसाद कोइराला के साथ 285 राजनीतिक बंदियों को रिहा किया गया।

01 अप्रैल 2006 को रियो डी जिनेरियो में विमान दुर्घटना में 19 लोगों की मृत्यु हुई।

01 अप्रैल 2007 को कंपनी का नाम बदलकर एप्पल इंक कर दिया गया।

01 अप्रैल 2007 को नेपाल की अंतरिम सरकार में 5 माओवादी नेता शामिल हुए।

01 अप्रैल 2008 को मुम्बई की विशेष अदालत ने 47 करोड़ रुपये के शेयर घोटाले के मामले में केतन पारेख व हितेन दलाल सहित पाँच को एक-एक साल की सज़ा सुनाई।

01 अप्रैल 2008 को अमेरिका में भारतीय मूल के वैज्ञानिकों ने एक नया इमेजिंग सिस्टम तैयार किया।

01 अप्रैल 2008 को दक्षिण अमेरिका के पेरु में 4000 साल पुराना सोने का हार मिला।

01 अप्रैल 2010 को पर्सनल कम्प्यूटर (पीसी) के युग की शुरुआत करने वाले हेनरी एडवर्ड रॉबर्ट्स का निधन हुआ।

01 अप्रैल 2010 को राष्ट्रपति भवन में भारत की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील का ब्योरा दर्ज करने के साथ 15वीं जनगणना का काम शुरू हो गया।

01 अप्रैल 2010 को अफ्रीकी देश गिनी बिसाऊ में सत्ता पर सेना ने कब्जा कर लिया।

01 अप्रैल 2011 को ज्योति योजना की शुरुआत की गई।

01 अप्रैल 2015 को हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार कैलाश वाजपेयी का निधन हुआ।

01 अप्रैल 2018 को पूरे भारत में ई वे बिल लागू कर दिया गया।

01 अप्रैल 2018 से राजस्थान में निजी वाहनों को राजमार्ग पर टोल टैक्स से मुक्त कर दिया गया।

01 अप्रैल 2018 से दिल्‍ली में यूरो-6 मानक के पेट्रोल और डीजल की बिक्री शुरू हो गई।

01 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

01 जनवरी का इतिहास     01 फरवरी का इतिहास

01 मार्च का इतिहास         01 अप्रैल का इतिहास

01 मई का इतिहास          01 जून का इतिहास

01 जुलाई का इतिहास      01 अगस्त का इतिहास

01 सितम्बर का इतिहास   01 अक्टूबर का इतिहास

01 नवम्बर का इतिहास    01 दिसम्बर का इतिहास