27 मार्च का इतिहास

27 मार्च ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार वर्ष का 86वॉ (लीप ईयर में 87वॉदिन है, साल में अभी 279 दिन बाकी है।

27 मार्च को विश्व थियेटर दिवस मनाया जाता है।

28 मार्च का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

27 मार्च 1668 को इंग्लैंड के शासक चार्ल्स द्वितीय ने बांबे को ईस्ट इंडिया कंपनी को सौंपा ।

27 मार्च 1721 को फ्रांस और स्पेन ने मैड्रिड समझौते पर हस्ताक्षर किए गए ।

27 मार्च 1898 को भारत के मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरूआत करने वाले सर सैयद अहमद खान का निधन हुआ,  इन्होंने मुहम्मदन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज की स्थापना की जो बाद में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बना।

मार्च में होने वाले महत्वपूर्ण दिवस को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

27 मार्च 1915 को ग़दर पार्टी के प्रमुख नेता और देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्यौछावर पंडित कांशीराम करने वाले पंडित कांशीराम का निधन हो गया ।

27 मार्च 1923 को प्रसिद्ध मानव विज्ञानी और नारीवादी विद्वान लीला दुबे का जन्म हुआ ।

27 मार्च 1936 को भारतीय राजनीतिज्ञ बनवारी लाल जोशी का जन्म हुआ । ये दिल्ली के उपराज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश, मेघालय और उत्तराखंड के राज्यपाल रह चुके हैं।

27 मार्च 1977 को यूरोपियन फ़ाइटर एअरक्राफ़्ट यूरोफाइटर ने पहली उड़ान भरी,यूरोफाइटर को भविष्य का लड़ाकू विमान कहा गया था, ये विमान जर्मनी के मांचिंग से उड़ा और चालीस मिनट तक आसमान में रहा।

27 मार्च 1977 को टेनेरीफ़ में दुनिया की सबसे भयानक विमान दुर्घटना हुई थी, जिसमें 583 लोग मारे गए थे।

26 मार्च का इतिहास जानने के लिए क्लिक करें

27 मार्च 1982 को ए.एफ़.एम.ए. चौधरी बांग्लादेश के राष्ट्रपति नियुक्त किए गए ।

27 मार्च 1989 को सोवियत संघ में लाखों लोगों ने मतदान में भाग लिया, इन चुनावों में कई दिग्गज कम्यूनिस्ट नेता हार गए ।

27 मार्च 1922 को फ्रांसीसी लेखक स्टेफन वल का जन्म हुआ ।

27 मार्च 2000 को रूस में 52.52 प्रतिशत मत प्राप्त कर रूस के कार्यवाहक राष्ट्रपति ब्लादीमीर ब्लादीमिरोविच पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव जीता।

27 मार्च 2003 को रूस ने घातक टोपोल आर एस-12 एम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया ।

27 मार्च 2006 को यासीन मलिक ने कश्मीर में जनमत संग्रह कराये जाने की मांग की।

27 मार्च 2006 को यासीन मलिक ने कश्मीर में जनमत संग्रह कराए जाने की मांग की।

27 मार्च 2008 को अंतरिक्ष यान एंडेवर पृथ्वी पर सफलतापूर्वक सुरक्षित लौटा।

27 मार्च 2008 को केन्द्र सरकार ने अल्पसंख्यक बहुल 90 ज़िलों में आधारभूत ढ़ाचे के विकास और जीवन स्तर में व्यापक सुधार के लिए 3,780 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरीदी ।

27 मार्च 2008 को उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियन्त्रण विधेयक 'यूपीकोका' को राज्यपाल टीवी राजेश्वर ने मंजूरी प्रदान की।

27 मार्च 2010 कोअमेरिकी गायक जॉनी मेस्त्रो का निधन हो गया।

27 मार्च 2010 को इराक के संसदीय चुनाव में पूर्व धर्मनिरपेक्ष प्रधानमंत्री इयाद अलावी के गठबंधन ने 91 सीटों पर जीत हासिल कर 89 सीटें जीतने वाले गठबंधन के नेता और निवर्तमान प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी को हरा दिया।

27 मार्च 2010 को भारत ने उड़ीसा के चांदीपुर में बालसोरा जिले में परमाणु तकनीक से लैस धनुष और पृथ्वी 2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। पृथ्वी 2 मिसाइल धरती से धरती पर मारक क्षमता वाली बेलिस्टिक मिसाइल है जिसकी रेंज 350 किमी है। जबकि धनुष पृथ्वी मिसाइल का नौसेना संस्करण है।

27 मार्च 2011 को जापान के भूकम्प प्रभावित इलाके फुकुशिमा में स्थित क्षतिग्रस्त परमाणु ऊर्जा संयंत्र के एक इकाई में रेडियोधर्मी विकिरण सामान्य से एक करोड़ गुना अधिक पाये जाने के बाद वहाँ से कर्मचारियों को हटा लिया गया।

27 मार्च 2011 को फ्रांस के विमानों ने लीबियाइ राष्ट्रपति मुहम्मद गद्दाफी की समर्थक सेना के पाच विमानों और दो हेलीकाप्टरों को नष्ट कर दिया।

27 तारीख के इतिहास को इन महीनों में देखें

27 जनवरी का इतिहास    27 फरवरी का इतिहास

27 मार्च का इतिहास        27 अप्रैल का इतिहास

27 मई का इतिहास         27 जून का इतिहास

27 जुलाई का इतिहास     27 अगस्त का इतिहास

27 सितम्बर का इतिहास  27 अक्टूबर का इतिहास

27 नवम्बर का इतिहास   27 दिसम्बर का इतिहास